SHYAM KE DEEWANE || श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया || HANSRAJ RAGHUWANSHI
HINDI LYRICS : -
हर तकलीफ तुम जानते हो
बस बाबा तुम ही हो अपने
खुली आखो से तुम दीखते हो
बंद आँखों मैं भी तेरे सपने
हो राहो मै जो मैं भटक जाऊ
तो बस तेरा नाम ही नाम याद आये
क्या लेना दुनिया से उसको जिसे
प्यार श्याम बाबा से हो जाये
कब कब तेरा बाबा मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
आसुंओ का ठिकाना अब रवाना हो गया
मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया
शयाम दर तेरे जब से आना जाना हो गया
तुमने ही देखा केवल युद्ध वो सारा
कृष्ण के सुदरसन से सबको था मारा
तुमने ही देखा केवल युद्ध वो सारा
कृष्ण के सुदरसन से सबको था मारा
देवी हिडम्बा से लिया तुमने ज्ञान
पांच पांडवो का तोडा अभिमान
देखा ना मैंने कभी भी कहीं तुम जैस कोई बलसाली
ऐसान कैसा चुकाऊ तुम्हारा जो जिंदगी मेरी सभाली
हो कब कब तेरा बाबा मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
आसुंओ का ठिकाना अब रवाना हो गया
मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
मेरे आंसुओ का तुम हो किनारा
तेरा साथ हो तो मुझको सब कुछ गवारा
तेरा साथ हो तो मुझको सब कुछ गवारा
तुम सरन मैं ही रखना अपनी गर भूल भी हो , जाये मुझसे
तुम ही हो एक मेरा सहारा फिर नाना नजर कभी मुझसे
सब कुछ दिया बिन मांगे मुझे और मांगू भी क्या मैं तो
तुमसे
देना भी हो तो मुझे तुम देना के जन्मो का हो साथ तुमसे
हो कब कब तेरा बाबा मैं तेरा दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
आसुंओ का ठिकाना अब रवाना हो गया
मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
अगर आप सभी को यह भजन SHYAM KE DEEWANE HANSRAJ RAGHUWANSHI अच्छा लगा हो तो जरूर से इस भजन के लिरिक्स को अपने सभी दोस्तों
के साथ शेयर जरूर करना और कमेंट भी कर सकते है। इस भजन के बारे मैं
|
Comments
Post a Comment
Please don't mentioned adult content..