सपने में रात में आया,मुरली वाला री,Sapne mai rat mai aaya murli wala re hindi lyrics,
सपने में रात में आया,मुरली वाला री
मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री ||
वो बोला सुन मेरी राधा,मैं तेरे बिना हूँ आधा |
मेरी बंसी तुझे पुकारे,आ दौड़ी यमुना किनारे ||
मुझे ग्वाल बाल में प्यारा,कृष्ण वो काला री |
मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री ||
वो झूले कदम की डारी,मैं संग में झूलन वारी |
रंग रसिया श्याम मुरारी,करे मीठी बतिया प्यारी ||
जादू सा मो पे करता,वो नंद लाला री |
मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री ||
मेरा हाथ पकड़ के डोले,नैनन की भाषा बोले |
मैं हो गयी श्याम दीवानी,मोहे दे गयो खास निशानी ||
मेरा खो गयो खेलन में,कान का बाला री |
मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री ||
वो नटखट नन्द किशोरा,छलिया गोकुल का छोरा |
सपने में आन सतावे,फिर चैन मुझे न आवे ||
मेरे मन का कमल खिलावे,श्याम गोपाला री |
मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री ||
सपने में रात में आया,मुरली वाला री |
मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री ||
यह भी पड़े:-
काली कमली वाला मेरा यार है हिंदी लिरिक्स,
kali kamli wala mera yar hai hindi lyrics,
काली कमली वाला मेरा यार है:
काली कमली वाला मेरा यार है,काली कमली वाला मेरा यार है |
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ||
मन मोहन मैं तेरा दीवाना,गाउँ बस अब यही तराना |
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,मेरे मन का मोहन तु दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ||
तु मेरा मैं तेरा प्यारे,यह जीवन अब तेरे सहारे |
हाथ तेरे अब इस जीवन की पतवार है,मेरे मन का मोहन तु दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ||
पागल प्रीत की एक ही आशा,दर्दे दिल दर्शन का प्यासा |
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,मेरे मन का मोहन तु दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ||
तुझको अपना मान लिया है,यह जीवन तेरे नाम किया है |
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,मेरे मन का मोहन तु दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ||
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है |
काली कमली वाला मेरा यार है,मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ||
अगर आपको ये लीरिक्स अच्छी लगी हो तो जरूर से मेरे काली कमली वाला मेरा यार है, ओर सपने में रात में आया,मुरली वाला री को सबके साथ शेयर जरूर करें
|
यह भी पड़े :-
श्याम चुंडी बेचने आया
Comments
Post a Comment
Please don't mentioned adult content..